ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगास्नातक की परीक्षा में शामिल होंगे सात हजार परीक्षार्थी

स्नातक की परीक्षा में शामिल होंगे सात हजार परीक्षार्थी

रांची यूनिवर्सिटी से संबद्ध बलदेव साहू कॉलेज लोहरदगा में चार जुलाई से स्नातक खंड एक और दो की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑनलाइन भेजे गए एडमिट कार्ड के डाउनलोड नहीं होने के कारण...

स्नातक की परीक्षा में शामिल होंगे सात हजार परीक्षार्थी
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाSun, 02 Jul 2017 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी से संबद्ध बलदेव साहू कॉलेज लोहरदगा में चार जुलाई से स्नातक खंड एक और दो की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑनलाइन भेजे गए एडमिट कार्ड के डाउनलोड नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। शिक्षकों को रविवार का समय जाया करना पड़ा। करीब सात हजार परीक्षार्थी इन दोनों खंड की परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। तीन मई को होने वाली एमआईएलए हिंदी अनिवार्य पत्र की परीक्षा में आर्टस सेट वन के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें इतिहास, अर्थशास्त्र, हिंदी, उर्दू और संस्कृत आनर्स के परीक्षार्थी शामिल हैं। इस विषय के लिए सेट टू की परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसमें राजनीतिक विज्ञान आनर्स ग्रुप में मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, कुरुख और नागपुरी विषयों के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रिंसिपल प्रो उरांव ने बताया कि कमरों और फर्नीचर की कमी के कारण परीक्षार्थियों के बैठने की जगह बनाने की जरूरत है। मौजूद संसाधन में ही व्यवस्था की जा रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ग्रुप बनाकर परीक्षा को थोड़ा आसान बनाने का प्रयास किया है। पार्ट वन की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से और पार्ट टू की परीक्षा पूर्वाहन 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी। डेढ़ घंटे के अंतराल में सीटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा। रविवार को एडमिट कार्ड लेने के लिए कॉलेज के काउंटरों में भारी भीड़ रही। छात्राओं को भी मशक्कत करना पड़ा। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने आम छात्रों की सुविधा के लिए अपने तमाम शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों को लगा रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें