आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका चयन प्रक्रिया 16 जनवरी से होगी शुरू
लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 16 जनवरी 2025 से सहायिकाओं का चयन प्रक्रिया शुरू होगी। महिला पर्यवेक्षक जया पांडेय ने बताया कि 16 आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं के पद...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 जनवरी 2025 से सहायिकाओं का चयन प्रकिया होगा। यह जानकारी महिला पर्यवेक्षक जया पांडेय ने दी। कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए सेविकाओं का होना अनिवार्य है। बताते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के 16 आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका का पद रिक्त है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने में हो रही परेशानी को देखते हुए बाल विकास परियोजना प्रखंड कार्यालय की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिकाओं का चयन किया जाएगा। साथ ही महिला पर्यवेक्षिका जया पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय सेन्हा से संचालित हुड़मुड़, रनकुली, निंदी, तुडूर, चपाल, बतरु, दुधापाट, हुन्दी, लोटाचुंवा, महूगांव टोंगरीटोली, छोट चोरगाईं सहित सहित अन्य रिक्त केंद्रों में सहायिका का चयन शीघ्र प्रारम्भ होगा। जिससे केंद्र संचालित करने में सेविकाओं को परेशानी का सामना करना न पड़े। सहायिका के पद में वैसे महिलाओं का चयन करना है, जो शिक्षित स्थानीय हों। जिसे बाल विकास परियोजना की ओर से मिलने वाली सुविधा का लाभ नौनिहाल बच्चे-बच्चियों और गर्भवती महिलाओं को मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।