ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाकस्तूरबा स्कूल भंडरा: कक्षाएं नौ से बारह, शिक्षक सिर्फ चार

कस्तूरबा स्कूल भंडरा: कक्षाएं नौ से बारह, शिक्षक सिर्फ चार

लोहरदगा भंडरा ब्लॉक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल के छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बीआरसी का घेराव किया। सूचना मिलने पर जिले से एडीपीओ सुनीला लकड़ा और एपीओ सपना सिंह...

कस्तूरबा स्कूल भंडरा: कक्षाएं नौ से बारह, शिक्षक सिर्फ चार
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाTue, 11 Jul 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा भंडरा ब्लॉक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल के छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बीआरसी का घेराव किया। सूचना मिलने पर जिले से एडीपीओ सुनीला लकड़ा और एपीओ सपना सिंह बीआरसी पहुंच कर छात्राओं को समझाया और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। छात्राओं की मुख्य समस्या शिक्षकों की कमी थी। शिक्षक बहाली के लिये अड़े छात्राओं ने बताया कि कक्षा नौ से बारह तक में मात्र तीन शिक्षक हैं। इससे पढ़ाई बाधित है। विषयवार पढ़ाई नहीं हो पाने से बच्चों का शैक्षणिक स्तर गिरने लगा है। वर्तमान में यहां वार्डेन सहित पूर्णकालिक तीन और अंशकालिक पांच शिक्षिकाएं हैं और कक्षा छह से बारह तक संचालित है। छात्राओं ने शिक्षक कमी के अलावे पानी बिजली आदि समस्याओं का जिक्र करते हुए बीईईओ को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मामले में अधिकारियों की बोलती बंद है। दरअसल गरीब परिवारों की छीजित बालिकाओं का एडमिशन केजीबीवी में यह भरोसा दिलाकर किया जाता है कि उनका भविष्य संवरेगा। मगर शिक्षकों की कमी सहित कई समस्याएं अरसे से कायम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें