Scandal at Charhu Urdu High School Students Caught Drinking During Teacher s Day Celebration ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में शराब पार्टी करने का लगाया आरोप, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsScandal at Charhu Urdu High School Students Caught Drinking During Teacher s Day Celebration

ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में शराब पार्टी करने का लगाया आरोप

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू हाई स्कूल चरहू में शिक्षक दिवस के मौके पर शराब पार्टी का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को शराब पीते पकड़ा। आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 8 Sep 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में शराब पार्टी करने का लगाया आरोप

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू हाई स्कूल चरहू में ग्रामीणों के अनुसार शिक्षा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां पर रविवार की देर रात विद्यालय शराबखाना बन गया। शिक्षक दिवस मनाने के नाम पर चंदा इकठ्ठा कर यहां पर शराब और मुर्गा पार्टी मनाई जा रही थी। ग्रामीणों ने आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को शराब मुर्गा पार्टी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के हेडमास्टर भिखराम उरांव ने ही विद्यार्थियों को क्लासरूम की चाबी उपलब्ध कराई थी। गांव वालों के मुताबिक विद्यार्थियों से पूछताछ में छात्रों ने भी यह बात स्वीकार की।

घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में बैठक कर विरोध जताया। साथ ही शराब पीने का मामला को लेकर स्थानीय मुखिया यशोदा उरांव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अहमद खान और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में एसएमसी के अधिकारी और ग्रामीणों ने स्कूल में दोबारा से इस तरह का शराब पीने का मामला न हो, जिसे लेकर चेताया। ग्रामीणों ने कहा कि जहां से कई बच्चे अपने भविष्य को संवार चुके हैं। वहीं विद्यालय अब शराब पार्टी का अड्डा बन गया है। विद्यालय में 800 विद्यार्थी नामांकित हैं। जिसमें दो सरकारी शिक्षक और 12 पारा शिक्षक को मिलाकर कुल 14 शिक्षक हैं। प्रिंसिपल भिखराम भगत के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और तबादला किए जाने की मांग को लेकर गांव वालों ने आवाज उठाई है। इधर मामले पर उपायुक्त डा ताराचंद ने कहा कि पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कराई जाएगी। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।