Sarathi Utsav Promotes Safe Driving at Hindalco Mines Lohardaga हिंडाल्को माइंस क्षेत्र में सारथी उत्सव का हुआ आयोजन, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsSarathi Utsav Promotes Safe Driving at Hindalco Mines Lohardaga

हिंडाल्को माइंस क्षेत्र में सारथी उत्सव का हुआ आयोजन

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड में हिंडाल्को माइन्स के परिसर में सारथी उत्सव का आयोजन किया गया। उपायुक्त डा ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी ने कार्यक्रम में भाग लिया। चालकों को सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 8 Sep 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
हिंडाल्को माइंस क्षेत्र में सारथी उत्सव का हुआ आयोजन

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत पाखर स्थित हिंडाल्को माइन्स कार्यालय परिसर में सोमवार को सारथी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन और हिंडाल्को प्रबंधन की संयुक्त पहल से कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विभागों ने सक्रिय सहयोग दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डा ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी शामिल हुए। वहीं हिंडाल्को के माइन एंड मिनरल्स हेड विजेश झा, सीआईएलओ सुकांता दास, सीडीआरएम वीसी कुमार सहित माइन्स क्षेत्र से जुड़े कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। सारथी उत्सव के दौरान माइन्स क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ों चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को विस्तार से बताया गया।

विशेषज्ञों और अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने, गति सीमा पर नियंत्रण रखने और सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा नशे में गाड़ी न चलाने की सख्त हिदायत दी। कार्यक्रम में मौजूद चालकों और कर्मचारियों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें सभी ने नियमों का पालन करने और दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। सुरक्षित और जिम्मेदाराना ढंग से कार्य करने वाले कई चालकों को अतिथियों के हाथों सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान इस बात का प्रतीक रहा कि नियमों का पालन करने वाले चालक न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी जिंदगी सुरक्षित रखते हैं। डीसी ने कहा कि सारथी उत्सव का उद्देश्य केवल कार्यक्रम तक सीमित नहीं है। बल्कि इसका मकसद हर चालक तक यह संदेश पहुंचाना है कि सुरक्षित ड्राइविंग ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है। हमें हर हाल में ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। एसपी सादिक़ अहमद रिज़वी ने भी चालकों को समझाते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।