हज़रत बाबा दुखन शाह (लोहरदगा शरीफ) का सलाना उर्स मुबारक 20 और 21 मार्च को को होगा। इसको लेकर तैयारी जोरों से हो रहा है।अंजुमन इस्लामिया,लोहरदगा की तदर्थ कमेटी के कन्वेनर हाजी शकील अहमद ने जानकारी दी।20 मार्च को बाद नमाज़ जुमा दोपहर दो बज़े बडी मस्जिद दुखन शाह के मज़ार में चादरपोशी की जायेगी। इस मौके पर देश की सलामती और अमन चैन की दुआ पढ़ी जाएगी। प्रोग्राम में झारखंड सरकार के मंत्री सह-लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व विधायक सुखदेव भगत, कमल किशोर भगत, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह,ओमप्रकाश सिंह,सीताराम शर्मा,अशोक यादव, सुखैर भगत,रउफ अंसारी उपाध्यक्ष नगर पर्षद,राजमोहन राम, अजय शाहदेव, चन्द्रदेव उरांव, शैलेंद्र सुमन, रामलखन साहू, महेश सिंह, बलराम साहू, निशिथ जायसवाल, बालमुकुंद लोहरा, सूरज अग्रवाल, पावन एक्का, भास्कर दास गुप्ता, आलोक राय, साबिर खान आदि मौजूद रहेंगे,उर्स के अवसर पर लोहरदगा समेत झारखण्ड के कई जिले के साथ छतीसगढ़, बंगाल,बिहार से जायरीन, मज़ार पर आकर दुआ और चादरपोशी करते हैं। लोहरदगा का उर्स सदभावना के मिसाल के रूप में प्रसिद्ध है। बड़ी मस्जिद के पास शिरनी और चादर की दुकान लगाने की दुकानदार तैयारी में लगे हुए हैं। मजार शरीफ को खास तौर पर सजाया जा रहा है।
अगली स्टोरी