टीको बंडाटोली गांव की हालत खस्ताहाल
लोहरदगा के कुडू प्रखंड में स्थित आदिवासी गांव टीको बंडाटोली के रास्ते की हालत बेहद खराब है। कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्तों के कारण स्थानीय लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है। कई बार प्रशासन से मदद...

कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल्य जिमा पंचायत के टीको बंडाटोली गांव के रास्ते की हालत काफी खस्ताहाल है। गांव पहुंचने के सभी रास्ते कीचड़ और खांच से भरे पड़े हैं। जिसमें दो-पहिया वाहनों के अलावे लोगों का पैदल चलना भी दूभर है। पूरा रास्ता में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसमें बरसात के दिनों में गंदा पानी और कीचड़ भरा पड़ा है। पूरे गांव में गंदगी का साम्राज्य है। गांव में बुनियादी सुविधा के नाम पर इधर कुछ वर्ष पहले जलमीनार से पानी मिलना है। गांव के लोगों ने सड़क बनाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के पास आवाज उठा चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।