डायन-बिसाही बोल मारपीट करने के दो आरोपी गिरफ्तार
लोहरदगा में डायन-बिसाही बोलकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित तेम्बा भगत की पत्नी बुधमनिया उराईन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 मार्च को उनके पति को गांव के दो...

लोहरदगा, संवाददाता।डायन बिसाही बोलकर मारपीट और जानलेवा प्रहार करने के दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 32/25 दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा पंचायत ग्राम पाली निवासी तेम्बा भगत की 55 वर्षीय पत्नी बुधमनिया उराईन ने आवेदन के माध्यम से सेन्हा थाना पुलिस को अवगत कराते हुए कहा कि 13 मार्च को करीब आठ बजे रात्रि में मेरे पति तेम्बा उरांव खाना खाकर घर के समीप अखड़ा में बैठे हुए थे। तभी गांव के सुखदेव उरांव के 33 वर्षीय पुत्र तुलसी उरांव और गोंदरो उरांव के 32 वर्षीय पुत्र धनेश्वर उरांव ने डायन-बिसाही बोलकर गाली-गलौज और मारपीट करते हुए अखाड़ा के ऊपर से पक्की सड़क पर उनके पति को फेंक दिया। जिससे उनके पति गम्भीर रूप से घायल हो गए। जो अभी इलाजरत हैं। इस संदर्भ में थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि प्राप्त आवेदन को संज्ञान में लेते हुए कांड संख्या 32/25 दर्ज कर बीएनएस धारा के तहत आरोपी तुलसी उरांव और धनेश्वर उरांव को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।