हज उमरा के दौरान सभी अरकानों को पूरा करते हुए इबादत करें: हाफिज इमरान
हज ए उमरा के पवित्र यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रविवार को होटल रॉयल ग्लैक्सी लोहरदगा में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत...
लोहरदगा, संवाददाता। हज ए उमरा के पवित्र यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रविवार को होटल रॉयल ग्लैक्सी लोहरदगा में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत हाफिज मोहम्मद इमरान द्वारा कुरआन पाक की तिलावत से की गई। प्रशिक्षकों ने आगामी 13 अगस्त को हज उमराह पर जाने वाले जायारीनों को उमराह से संबंधित प्रशिक्षण दिया। हज और उमरा सर्विस लोहरदगा के प्रशिक्षक अल्हाज हाफिज मुहम्मद ने बताया कि जायरीन को हज के दौरान अरकानों को पूरा करते समय कुछ जरूरी चीज़ों का खास ख्याल रखना चाहिए। जायरीन अपने साथ जरूरत का ही सामान लेकर जाएं, सामानों की पैकिंग सही तरीके से करें। जो व्यक्ति कोई विशेष बीमारी की दवा खाता है, तो अपनी दवा साथ ले जाएं। अपने साथियों के साथ ही कैंप में रहें, कोई दिक्कत हो तो घबराएं नहीं बल्कि पूछताछ केंद्र से संपर्क करें। हज उमराह के अरकान पूरा करते समय अन्य लोगों का खास खयाल रखें आदि। मुफ्ती मुहम्मद उमर फारूक काजी ए शरीयत लोहरदगा ने हज यात्रियों को कहा कि आमतौर पर जो लोग पहली बार उमरा के लिए जाते हैं, उन्हें हरम मक्का में प्रवेश और तवाफ की शुरुआत और अंत के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसे लोगों को काबा का तवाफ़ करते समय संतुष्टि दिखानी चाहिए और निर्धारित नियमों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि वे शांति से तवाफ़ कर सकें। इस मुबारक कार्य को इबादत की नियत से पूरी ईमानदारी और श्रद्धा के साथ करें। अल्हाज हाफिज मुहम्मद इमरान ने कहा कि उमरा के दौरान इबादत पर खास ध्यान दें। अपने समय को कीमती बनाने की भरपूर कोशिश करें, दिल से दुआ करें, अपने लिए साथ ही साथ देश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए भी दुआ करें। शरीयत की रोशनी में हर कार्य को करने का प्रयास करें। उन्होंने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया और कहा कि यात्रा में हर साथी को एक-दूसरे का खयाल रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर खरीदारी पर ज्यादा ध्यान नहीं दें। हाजी हाफीज मोहम्मद इमरान आलम ने बताया कि इस बार कुल 35 लोग हज उमरा के लिए जा रहे हैं। लोहरदगा के इस ट्रेनिंग कैंप में जायरीनों में रांची, लोहरदगा, गुमला, जमशेदपुर और हजारीबाग से कुल 35 लोग शामिल हुए हैं, जिनमें आठ महिला जायरीन भी शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।