ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाराशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके लोगों को भी मिलेगा अनाज- रामेश्वर

राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके लोगों को भी मिलेगा अनाज- रामेश्वर

सूबे के वित्त और आपूर्ति मंत्री सह लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने 26 मार्च को लोहरदगा में कोरोना से लड़ने के इंतजामों का जायजा लिया। जिला परिषद अन्य अधिकारियों के...

राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके लोगों को भी मिलेगा अनाज- रामेश्वर
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाFri, 27 Mar 2020 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सूबे के वित्त और आपूर्ति मंत्री सह लोहरदगा विधायक रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने 26 मार्च को लोहरदगा में कोरोना से लड़ने के इंतजामों का जायजा लिया। जिला परिषद अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।सिविल सर्जन से मेडिकल इंतजामों की जानकारी ली। इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि सभी उपायुक्तों को पर्याप्त पैसे दे दिए गए हैं। राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू अपने सांसद को से पैसा देंगे ताकि लोहरदगा हॉस्पिटल के लिए वेंटिलेटर मंगाया जा सके।केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के पहले ही झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए। अब लॉक डाउन के बाद जनता की कठिनाइयों का हल निकालने में सरकार जुटी है। गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों की रोजी-रोटी बंद हो गई है। इन्हें भोजन और रोजमर्रा की चीजें कैसे उपलब्ध कराई जाए इसके लिए सरकार ने निर्णय लिया कि जन वितरण प्रणाली के कार्ड धारियों को एक ही बार में दो महीने का राशन दे दिया जाए। राज्य भर में छह लाख लोगों ने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है। सरकार ने इन्हें भी राशन देने का निर्णय लिया है। राज्य भर में चल रहे मुख्यमंत्री दाल भात योजना के केंद्रों को चालू रखा जाएगा।जिन जगहों पर जरूरत महसूस होगी वहां भी इस तरह की व्यवस्था चालू की जाएगी। दाल भात नहीं तो खिचड़ी लोगों को पांच रूपये में उपलब्ध कराया जाएगा। खाना वहां खाना नहीं है। बर्तन में खाना लेकर घर आ कर खाएंगे। यहां भीड़ नहीं लगानी है।किसानों के सामने भी विकट समस्या है। लोहरदगा के ही एक किसान ने फोन किया कि सब्जी लगी हुई है। पर ट्रक का परमिट नहीं रहने के कारण सब्जी ले नहीं जा पा रहे हैं।इस पर मैंने उपायुक्त से बात की। कहा कि सब्जी की ढुलाई करने वाली गाड़ियों को पास दें। सब्जी की दुकानें लगेंगी मगर डिस्टेंस मेंटेन किया जाएगा।शुरू में कुछ कंफ्यूजन रहेगा, सब कुछ स्थापित हो जाने के बाद जनता को कोई दिक्कत नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें