ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगासांसद मद से गांवों में शुद्ध पेयजल का होगा इंतजाम-सांसद

सांसद मद से गांवों में शुद्ध पेयजल का होगा इंतजाम-सांसद

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सात मार्च भंडरा प्रखंड के गांवों का दौरा किया। जमगांई, कचमची, भीठा, मकुंदा व नगड़ी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और समस्याओं से रूबरू हुए। श्री साहू ने कहा...

सांसद मद से गांवों में शुद्ध पेयजल का होगा इंतजाम-सांसद
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाSun, 08 Mar 2020 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सात मार्च भंडरा प्रखंड के गांवों का दौरा किया। जमगांई, कचमची, भीठा, मकुंदा व नगड़ी गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और समस्याओं से रूबरू हुए। श्री साहू ने कहा कि गांवों में शुद्ध पेयजल के लिए हर संभव पहल होगी। सांसद निधि से यह काम होगा। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को विजयी बनाकर सरकार में प्रतिनिधित्व का मौका देने पर लोगों का आभार जताया। कहा कि सरकार ने अपने पहले बजट में ही चुनाव के समय किए वादों को पूरा करने का भरसक प्रयास किया है। जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। पहले चरण में किसानों का पचास हज़ार तक का कर्जा माफ किया जाएगा। आवास के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया गया है। सभी वर्गों के लोगों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त की गई है। कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी। भाजपा सरकार द्वारा बंद किए गए सभी स्कूलों को खोला जाएगा। राशन कार्ड से वंचित परिवारों का नया राशन कार्ड बनाया जाएगा। दस रूपये में धोती और साड़ी दी जाएगी। कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। मकुंदा गांव में किसानों की जो सिंचाई की समस्या है, उसके समाधान का प्रयास होगा। मौके पर कांग्रेस के सुखैर भगत, नेसार अहमद, उमेश्वर नाथ तिवारी, सलीम अंसारी, राम किशोर साहू किस्सा, प्रखंड अध्यक्ष डोमना उरांव, जुगल उराव, राधेश्याम साहू संतोष पांडा, रियाजुद्दीन , चंदर उरांव, राधा देवी, सीताराम सोनी, रोशन लाकड़ा समेत कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें