ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगासरकार की वादाखिलाफी से आहत पारा शिक्षक पांच से करेंगे आन्दोलन

सरकार की वादाखिलाफी से आहत पारा शिक्षक पांच से करेंगे आन्दोलन

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा लोहरदगा ने झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। जिला अध्यक्ष जसीम अंसारी ने बताया कि सरकार की नीतियों से तंग आकर पारा शिक्षक पुनः आंदोलन की राह में हैं।...

सरकार की वादाखिलाफी से आहत पारा शिक्षक पांच से करेंगे आन्दोलन
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाWed, 04 Sep 2019 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा लोहरदगा ने झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। जिला अध्यक्ष जसीम अंसारी ने बताया कि सरकार की नीतियों से तंग आकर पारा शिक्षक पुनः आंदोलन की राह में हैं। पारा शिक्षक वर्ष 2007 से ही सेवा स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर आंदोलनरत हैं। फिर भी पारा शिक्षकों को आजतक सरकार के मंत्रियों और सचिवों के द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन मिला। पारा शिक्षकों ने अपनी जायज मांगों को लेकर जब-जब आंदोलन किया है,तब पारा शिक्षकों पर सिर्फ लाठियां बरसाई गयीं हैं। उन्होंने बताया कि पारा शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली बनाने के लिए कमेटी गठित की गई है। जिसमें 17 जनवरी को पारा शिक्षक प्रतिनिधिमंडल और कमेटी के साथ वार्ता हुई थी। जिसमें यह समझौता हुआ था कि 90 दिनों के अंदर में पारा शिक्षकों की नियमावली,स्थायीकरण,वेतनमान बन जाएगा। लेकिन अबतक 250 दिन बीत चुके हैं। पारा शिक्षकों फिर एक बार आंदोलन करने का विचार बनाया है। पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन लोहरदगा जिले के पारा शिक्षक लोहरदगा में विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे। साथ ही उसी दिन जेल भरो अभियान कार्यक्रम के तहत गिरफ्तारी देंगे। फिर 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री के आगमन पर तिरंगा झंडा लेकर रांची पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे। 16 सितम्बर से मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें