ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाकबाड़ हो गया एक करोड़ का नवनिर्मित आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर

कबाड़ हो गया एक करोड़ का नवनिर्मित आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक करोड़ की लागत से बनाया गया आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर उपयोग में आए बगैर कबाड़ में तब्दील हो गया है। नवनिर्मित भवन को चंद महीनों में असामाजिक तत्वों ने खंडहर और भूत बंगला...

कबाड़ हो गया एक करोड़ का नवनिर्मित आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाFri, 28 Feb 2020 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक करोड़ की लागत से बनाया गया आरसेटी ट्रेनिंग सेंटर उपयोग में आए बगैर कबाड़ में तब्दील हो गया है।नवनिर्मित भवन को चंद महीनों में असामाजिक तत्वों ने खंडहर और भूत बंगला बना डाला है। दरवाजे-खिड़कियां, पाइप उखाड़ कर ले गए। वायरिंग और बोरिंग में लगा पंप सहित कई बेशकीमती सामान जिसकी कीमत लाखों में होगी चुरा ले गए। रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य 21 मई 2015 को शुरू हुआ था। इसे एक साल में बनकर तैयार होना था। इसमें 35-35 महिला पुरुष और प्रशिक्षुओं के लिए हॉस्टल, क्लासरूम, प्रैक्टिकल रूम कार्यालय का प्रावधान है।दरअसल शुरू में योजना 95 लाख की थी। बाद में इसे बढ़ाकर एक करोड़ पांच लाख 72 हजार का किया गया। जानकारी के मुताबिक शुरुआत की योजना में जितना काम करना था वह हो चुका था। इसके बाद इसमें टाइल्स और खूबसूरती के अन्य काम करने को लेकर योजना को अमेंड किया गया। इसमें लेटलतीफी हुई और इसी दौरान देखरेख की कमी का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने अपनी कारस्तानी को अंजाम दे डाला। आरसीटी निदेशक पीटर तिग्गा ने बताया कि काम जुलाई 2016 के बाद आगे हुआ ही नहीं। विभाग रिटेंडर करके बाकी काम पूरा कराने की प्रक्रिया कर रहा है। स्थायी ट्रेनिंग सेंटर बनने से जिले के दूर-दराज से आनेवाले प्रशिक्षुओं की आवासीय ट्रेनिंग में सहूलियत होगी। अभी दिक्कतें बनी हुई हैं।हालांकि अब भवन की जो हालत है उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि लाखों रूपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। गौरतलब है कि आरसेटी का संचालन पंचायत सभा मंडप भवन में होता है। इसे खाली करने को लेकर जिला प्रशासन ने आरसेटी को कई बार नोटिस दिया है। मगर वैकल्पिक इंतजाम नहीं होने के कारण सेंटर का संचालन यहां हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें