जुआ खेलते आधा दर्जन सफेदपोश सहित नौ गिरफ्तार --अपडेटेड
लोहरदगा पुलिस ने जुआ अड्डे में छापेमारी कर शहर के सम्मानित कहे जाने वाले कई प्रतिष्ठित शख्सियतों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों के...
लोहरदगा, संवाददाता।
लोहरदगा पुलिस ने जुआ अड्डे में छापेमारी कर शहर के सम्मानित कहे जाने वाले कई प्रतिष्ठित शख्सियतों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ गैंबलर एक्ट और उत्पाद अधिनियम के खिलाफ लोहरदगा थाने में फिर दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार लोगों के पास से दो स्कूटी, दो मोटरसाईकिल, एक लाख छह हजार रुपए नकदी, एक पेटी शराब, 11 मोबाइल और ताश बरामद किया गया है। एसपी हारिश बिन जमां के आदेश पर कार्रवाई हुई है।
गिरफ्तार लोगों में समाजसेवी कहे जाने वाले आजसू पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम लखन प्रसाद, कोर्ट रोड निवासी उमेश प्रसाद साहू, फेसबुक वाला प्यार सिनेमा के प्रोड्यूसर टिंकू कुरैशी, तनवीर कुरैशी अवध साहू, कमलेश प्रसाद, अब्दुल मजीद और चंदवा के इम्तियाज अंसारी व मो सोनू अंसारी शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ लोहरदगा थाने में भादवि की धारा 38 और 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो कांड संख्या 156/24 में पंजीकृत है। शहर के बड़े व्यवसायी और प्रतिष्ठित समाजसेवी का जाने वाले लोगों के गिरफ्तारी को लेकर शहर में चर्चा आम है। कुछ और लोग जुआ खेलने पहुंचे तो थे मगर छापेमारी के वक्त बाहर मौजूद थे, इसलिए पुलिस की पकड़ में आने से बच गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को शहर के ललित नारायण स्टेडियम के पास से सभी को गिरफ्तार किया गया है। यहां मकान मालिक के द्वारा जुआ खिलाने का काम किया जा रहा था। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के उपनगरीय क्षेत्रों में कई और स्थानों पर नशाखोरी और जुआ अड्डा चलाए जाने की सूचना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।