ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाजिले को कुपोषण मुक्त बनाने में सबका सहयोग जरूरी : डीसी

जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में सबका सहयोग जरूरी : डीसी

लोहरदगा जिला को कुपोषण मुक्त बनाने ले लिए समाज का हर नागरिक आगे आएं। जनता जागरूक होगी, तो समाज की कमियां-बुराइयां मिट जाएंगी। उपायुक्त विनोद कुमार ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए उक्त...

जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में सबका सहयोग जरूरी : डीसी
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाFri, 01 Sep 2017 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा जिला को कुपोषण मुक्त बनाने ले लिए समाज का हर नागरिक आगे आएं। जनता जागरूक होगी, तो समाज की कमियां-बुराइयां मिट जाएंगी। उपायुक्त विनोद कुमार ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए उक्त बातें एक सितंबर को कहीं। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया। यह जागरुकता रथ सभी प्रखंडों मे घूम-घूम कर पोषण सप्ताह के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। लोगों को दैनिक जीवन में स्वच्छता की बातें बताईं जाएंगी। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद स्तन पान शुरू कराने और छह महिने तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संतुलित और पौष्टिक आहार, जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हैं, उन्हें भोजन में उपयोग में लाने की जानकारी दी जाएगी। मौके पर जिला योजना अधिकारी महेश भगत व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें