टाटी को 2-0 से हराकर नारो बना चैंपियन
लोहरदगा के गजनी खेल मैदान में स्व एतवा उरांव स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। फाइनल में नारो टीम ने टाटी को 2-0 से हराकर जीत हासिल की। मुख्य अतिथि अभिनव सिद्धार्थ ने एतवा उरांव को श्रद्धांजलि दी...

कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखण्ड के गजनी खेल मैदान में स्व एतवा उरांव स्मृति दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला रांची जिला के नारो और लोहरदगा जिला के टाटी टीम के बीच सोमवार को खेला गया। जिसमें नारो की टीम ने टाटी को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। उपविजेता पर टाटी की टीम रही।
इस दौरान मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ने स्व एतवा उरांव के चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि एतवा उरांव एक सच्चे कांग्रेसी थे। उनके योगदान को हम कभी भूला नही सकते। खेल को खेल की भावना से खेलें, इसमें में हार-जीत लगी रहती है। खेल से आपसी प्रेम सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता, उपविजेता, तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को पुरस्कार के रुप मे नकद और खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर अमित भगत, लछु भगत, अल्ताफ अंसारी, चन्द्रदेव भगत, जोरावर खान, मुस्लिम अंज़ारी, सफीक अंसारी, जेयाउल अंसारी, अफरोज अंसारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष मनील उरांव, सचिव बिहारी उरांव, कोषाध्यक्ष ज्ञान बाडा, कर्मचन्द भगत, विश्राम उरांव, विजय टाना भगत, इंद्रनाथ भगत, प्रदीप उरांव, बिजुल उरांव, शिवचरण उरांव, चिबना उरांव, हरिचन्द्र उरांव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।