सेन्हा के क्रशर प्लांट में 45 लाख के सामान की चोरी
लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित क्रेशर में नाबालिग चोरों ने 45 लाख रुपये का सामान चुराया। चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा और उन्हें गुमला बाल सुधार गृह भेज...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित क्रेशर में नाबालिग चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 45 लाख रुपये का सामान उड़ा लिया। चोरों ने क्रेशर प्लांट परिसर के गोदाम का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी तीन नाबालिगों को पकड़कर गुमला बाल सुधार गृह भेज दिया है। घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट में संचालित क्रेशर में 17 मार्च को रात्रि करीब 9:15 बजे की है। डीजल मशीन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गयी।
स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए क्रेशर मालिक जयनाथ साहू ने बताया कि वह और क्रेशर प्लांट देखरेख कर्ता साजिद अंसारी क्रेशर परिसर कल्हेपाट पहुंचे, तो देखा कि घटना में शामिल नाबालिग मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 एफएन 3630 में ट्रैक्टर का नया आइबिम तीन बोरा पाइप कलेम्पू लेकर मोटरसाइकिल पर बैठा था। जबकि तीसरा लड़का गोदाम के तरफ था। इसी दौरान तीनों लड़कों को पकड़ कर बारी-बारी से पूछताछ की गई, तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि एक सप्ताह पूर्व से वह लगातार चोरी कर रहें है। चोरी का सामना भड़गांव स्थित कबाड़ी दुकान ऐनुल अंसारी के पास बेचा है। क्रेशर मालिक ने सेन्हा थाना को अन्य सामान चोरी की सूची तैयार करते हुए 45 लाख का सामान चोरी होने की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी को देते हुए चोरी घटना से अवगत कराया है। क्रेशर में चोरी होने की सूचना आवेदन के माध्यम से प्राप्त होते ही सेन्हा थाना कांड संख्या 33/25 दर्ज कर चोरी घटना में संलिप्त नाबालिगों
के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करते हुए पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। चोरी की घटना की पुष्टि होने के उपरांत विधिवत कानूनी प्रकिया के अनुसार तीनों नाबालिग आरोपियों को गुमला बाल सुधार गृह भेज दिया गया। साथ ही चोरी का सामान ट्रैक्टर आइबिम, होंडा जनरेटर, हाइड्रोलिक जैक, पाइप कलेम्पू सहित मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 एफएन 3630 को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।