ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाराजस्व वसूली के काम में तेजी लाएं- डीसी

राजस्व वसूली के काम में तेजी लाएं- डीसी

उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में 16 जनवरी को जिला आंतरिक संसाधन की बैठक हुई। इस बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारी नगरपालिका, राष्ट्रीय बचत, मापतौल, जिला अवर...

राजस्व वसूली के काम में तेजी लाएं- डीसी
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाThu, 16 Jan 2020 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में 16 जनवरी को जिला आंतरिक संसाधन की बैठक हुई। इस बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारी नगरपालिका, राष्ट्रीय बचत, मापतौल, जिला अवर निबंधक, मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा समेत अन्य पदाधिकारियों को विभागवार प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति को निर्देश दिया गया। लक्ष्य की प्राप्ति में किसी प्रकार की अड़चन आने पर तुरंत संपर्क करने का निर्देश दिया गया। नप ईओ देवेंद्र कुमार को निदेश दिया गया कि अगर किन्हीं के पास बकाया है तो त्वरित कार्रवाई करें। मत्स्य अधिकारी को सभी तालाबों (जिन तालाबों की बंदोबस्ती नहीं हुई है) की सूची अपर समाहर्ता को उपलब्ध कराते हुए बंदोबस्ती का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया ताकि बंदोबस्ती की कार्रवाई की जा सके।बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र, अनुमंडल अधिकारी ज्योति झा समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें