Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsMeeting Held on Pension Schemes in Lohardaga Review of Payments and Beneficiaries
डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट बनाने का कार्य पूरा करने का निर्देश

डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट बनाने का कार्य पूरा करने का निर्देश

संक्षेप: लोहरदगा में सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजनाओं की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त डा ताराचंद ने केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के भुगतान की समीक्षा की। अगस्त 2025 तक सभी लाभुकों को भुगतान हो चुका है।...

Wed, 8 Oct 2025 01:15 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगा
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता।समाहरणालय, लोहरदगा में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा ताराचंद ने सर्वप्रथम केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं का भुगतान से संबंधित उपायुक्त द्वारा समीक्षा की। इस क्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा द्वारा जानकारी दी गयी कि केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के लाभुकों का माह अगस्त 2025 तक का भुगतान हो गया है। माह सितम्बर 2025 के भुगतान के लिए अधिसीमा राशि अप्राप्त है। बैठक में डीसी द्वारा राज्य संचालित पेंशन योजनाओं का भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा यह बताया गया कि राज्य संचालित पेंशन योजनाओं के लाभुकों का माह सितम्बर 2025 तक का भुगतान हो गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजनाओं के लाभुकों का भुगतान के संबंध सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि लोहरदगा जिला में कुल 91993 लाभुकों का माह सितम्बर 2025 तक का भुगतान उनके आधार लिंक खाते में कर दिया गया है। केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट का कार्य 100 फीसदी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।