Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाMahatma Gandhi National Rural Employment Act Mango Orchard Inspection in Lohardaga
मनरेगा लोकपाल ने लाभुकों से बागवानी की जानकारी ली
लोहरदगा भंडरा प्रखंड के भौरो पंचायत में मनरेगा लोकपाल इंदु तिवारी ने आम बागवानी का निरीक्षण किया। बिरसा हरित क्रांति के तहत 28 एकड़ जमीन पर आम की बागवानी की गई है। लाभुकों से बागवानी संबंधी जानकारी ली...
Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 27 Sep 2024 09:27 PM
Share
भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड के भौरो पंचायत में शुक्रवार को मनरेगा लोकपाल इंदु तिवारी ने आम बागवानी का निरीक्षण किया। बिरसा हरित क्रांति के तहत पंचायत के भौरो और सोरंदा गांव के 28 एकड़ जमीन पर आम की बागवानी की गई है। उन्होंने लाभुकों से बागवानी संबंधी जानकारी ली।
इस दौरान मुखिया सुमंती तिग्गा, पंचायत सचिव तिवारी भगत, लाभुक चोयो उरांव, रामवृक्ष उरांव, अनीता उरांव, सविता उरांव, बुधमनी उरांव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।