Loherdaga Police Conducts Mock Drill for Peaceful Durga Puja and Vijayadashami माक ड्रिल से पुलिस ने दिखाई विधि-व्यवस्था की तैयारी, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLoherdaga Police Conducts Mock Drill for Peaceful Durga Puja and Vijayadashami

माक ड्रिल से पुलिस ने दिखाई विधि-व्यवस्था की तैयारी

लोहरदगा में उपायुक्त कुमार ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर दुर्गा पूजा और विजय दशमी के दौरान शांति बनाए रखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 26 Sep 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
माक ड्रिल से पुलिस ने दिखाई विधि-व्यवस्था की तैयारी

लोहरदगा, संवाददाता। न्यू पुलिस लाइन बक्सीडीपा स्थित मैदान में उपायुक्त कुमार ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एसडीओ अमित कुमार तथा एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में दुर्गा पूजा और विजया दशमी शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल,सहायक पुलिस,होमगार्ड के जवानों सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से शक्ति और विधि-व्यवस्था की तैयारी का प्रदर्शन किया गया। जवानों ने उपद्रवियों द्वारा उपद्रव करने के लिए टायर जला कर रास्ता अवरुद्ध करने, पत्थर बाजी की आदि से निबटने के कौशल का प्रदर्शन किया। भीड़ को तितर-बितर करने की चेतावनी और पानी की बौछार की गई।

आंसू गैस के गोले छोड़ने, आसमानी फायर, लाठी चार्ज और आखिर में गोली चलाने का माक ड्रिल हुआ। घायलों को अस्पताल पहुंचाने का भी रिहर्सल हुआ। एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा कि दुर्गा पूजा में अगर उपद्रवियों ने कोई गलत हरकत की तो सख्ती से निबटने के लिए पुलिस बल तैयार है। लोहरदगा वासियों से अपील की कि आपसी सौहार्द्र के साथ दुर्गा पूजा और अन्य पर्व मनाएं और अमन चैन बनाए रखने की अपील की।उपद्रवियों तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जिला पुलिस बल हर जगह तैनात रहेगी। जिसे उपद्रवियों से कड़ाई से निपटा जाएगा। कोई भी अफवाह फैलाता है तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई कर जेल भी भेजा जाएगा। जिसे कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया में नजर रखी जाएगी। एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा में काफी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिस बल का व्यवस्था किया गया। जिसे सभी पूजा स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी। मौके पर मेजर सारू रंजन कुमार,सार्जेंट विवेक कुमार समेत जिला पुलिस बल,सहायक पुलिस बल और गृह रक्षा वाहनी के जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।