Lohardaga s Khushi Sarraf Shines in Chartered Accountant Exam Brings Pride to Family and District खुशी सर्राफ ने सीए की परीक्षा में हासिल की सफलता, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLohardaga s Khushi Sarraf Shines in Chartered Accountant Exam Brings Pride to Family and District

खुशी सर्राफ ने सीए की परीक्षा में हासिल की सफलता

लोहरदगा की खुशी सर्राफ ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। खुशी की इस उपलब्धि पर परिवार और समाज के लोगों ने बधाई दी। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने खुशी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 27 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on
खुशी सर्राफ ने सीए की परीक्षा में हासिल की सफलता

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा की खुशी सर्राफ ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। लोहरदगा निवासी संदीप सर्राफ की पुत्री खुशी को सीए बनने पर परिवार वालों के साथ-साथ समाज के लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ के अलावा प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य शिवप्रसाद राजगढ़िया,पवन पोद्दार,किशोर बांका,संजय सर्राफ,अवधेश मित्तल,जयप्रकाश शर्मा, मनीष राजगढ़िया, राकेश शर्मा, पवन सर्राफ, राम प्रकाश मोदी,निखिल सर्राफ, निशांत सराफ, शुभम शर्मा, राजीव रंजन,डॉ कुमुद अग्रवाल, संजय चौधरी, विशाल केडिया,सुबोध महतो, चांदमल पोद्दार, शशि भूषण सिंह,शशांक बर्मन,विमल बंका,नीरज कुमार साहू,अनुराग पोद्दार,परमानन्द कुमार आदि शामिल हैं!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।