मेहनत के बल पर सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है--परमानंद
यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, सेरेंगहातु लोहरदगा में सोमवार को साक्षरता दिवस सह शिक्षक दिवस मनाया गया। इसकी शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्र

लोहरदगा, संवाददाता।यतिराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल, सेरेंगहातु लोहरदगा में सोमवार को साक्षरता दिवस सह शिक्षक दिवस मनाया गया। इसकी शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर की गयी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीएस कालेज के पूर्व प्रिंसिपल परमानंद अग्रवाल और समाजसेवी बलवीर देव, रामबिलास सिंह, पूर्णकाम, जुबैर आलम उपस्थित हुए। परमानंद अग्रवाल ने कहा कि जीवन में तपस्या करनी चाहिए। मेहनत करेंगे तभी जीवन में सफलता प्राप्त होगी। कर्म करें ईश्वर आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण करेंगे। मेहनत के बल पर सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है। बलवीर देव ने कहा कि बच्चों को आपस में कभी ईष्या, द्वेष और लालच नहीं करनी चाहिए।
रामबिलास सिंह ने कहा कि बच्चों को बिगाड़ने में मां-बाप का हाथ होता है। बच्चों की मांग करने पर मोबाइल और पैसा देकर बिगाड़ते हैं। बच्चों की गलतियों को नजरअंदाज करते हैं। जिसके कारण बच्चे भविष्य में बिगड़ जाते हैं। बच्चों ने कई तरह के नृत्य, नाटक, चुटकुला आदि से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 अभिभावकों ने सम्मलित हुए। इस अवसर पर स्कूल के चन्द्रशेखर प्रसाद, शोभा विश्वकर्मा, शामी बालान्जिनप्पा, ज्योति, प्रीति, कनिशका, रोमा, तबस्सुम, बोश, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




