ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाशहादत दिवस पर याद किए गए कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत

शहादत दिवस पर याद किए गए कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत

कारगिल युद्ध के दौरान 26 दिसंबर 2001 को शहीद हुए कैरो प्रखंड के एडादोंन निवासी बिहार रेजिमेंट की एचक्यू यूनिट में तैनात हवलदार विश्राम टाना भगत की...

शहादत दिवस पर याद किए गए कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाMon, 27 Dec 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

कुडू । प्रतिनिधि

कारगिल युद्ध के दौरान 26 दिसंबर 2001 को शहीद हुए कैरो प्रखंड के एडादोंन निवासी बिहार रेजिमेंट की एचक्यू यूनिट में तैनात हवलदार विश्राम टाना भगत की कुडू के टाटी स्थित स्थापित प्रतिमा पर 26 दिसम्बर को आजसू पार्टी कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद परिवार के लोगों सहित आजसू के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर शहादत दिवस मनाया।

मौके पर शहीद के परिजन खुशबू भगत, संजय कुजूर, अजय कुजूर, अंश कुजूर, सोनी कुजूर, आशा कुजूर, अंजली कुजूर, हर्ष कुजुर, विनोद भगत, बाबूलाल, विश्वनाथ पहान, मनु लाल पहान सहित सभी घर के सदस्यों ने पुष्पार्चन व माल्यर्पण किया।

जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि शहीदों की प्रतिमा इसलिए स्थापित की जाती है कि आने वाली पीढी उनके इतिहास को जाने और उनका सम्मान करें। शहीद किसी जाती, किसी पार्टी या किसी व्यक्ति विशेष के नही बल्कि पूरे देश के होते हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि कम से कम साल में एक बार शहीदों के सम्मान का ध्यान रखे।

कलीम खान ने कहा की आज के ही दिन वर्ष 2001 को विश्राम टाना भगत ने दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए वीरगति प्राप्त की थी। जिसके बाद वर्ष 2003 में पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पहल पर तत्कालीन मंत्री सुदेश कुमार महतो द्वारा इनकी प्रतिमा का अनवरण कराया था। इस मौके पर गुड्डू लाल, मुन्ना अग्रवाल, राम नारायण प्रसाद, संजू सिंह, अनीता साहू, अरविंद पाठक, रामचंद्र गिरि, अशोक साहू, विलियम कुजुर, लाल विकास शाहदेव, नावेज़ खान, राहुल चौधरी, अजीम खान, अनिल कुजुर, लाल बादल शाहदेव, रमेश बैठा, प्रदीप ठाकुर, सलीम पांडू, जयधन बैठा, अफरोज खान, कबीर अंसारी, मुमताज अंसारी, अरुण भारती, राजेश्वर भगत, साजिद कलाल, मोहम्मद शकील, संतोष साहू, मंगलू राम, बालकिसुन साहू, आलम राय, अब्दुल्ला राय, रूपा कुमारी, सीता उरांव, मंती देवी, मालती देवी सहित कई आजसू कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े