कराटेकारों को किहोन काता और कुमिते की दी गई ट्रेनिंग
एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन, लोहरदगा के द्वारा एकदिवसीय विशेष कराटे ट्रेनिंग कैंप सह ग्रेडिंग परीक्षा और शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन आफ़ इंडिया...
लोहरदगा, संवाददाता। एसएस स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन, लोहरदगा के द्वारा एकदिवसीय विशेष कराटे ट्रेनिंग कैंप सह ग्रेडिंग परीक्षा और शोतोकान स्कूल कराटे एसोसिएशन आफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम में एकदिवसीय विशेष कराटे ट्रेनिंग कैंप सह ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें रेंसी श्रवण साहू ब्लैक बेल्ट छठवीं डॉन जापान द्वारा कराटेकारों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। किहोन काता और कुमिते का विशेष ट्रेनिंग कराया गया। इसके बाद सभी कराटेकारों का बेल्ट टेस्ट लिया गया। ग्रेडिंग में सफल कराटेकारों में ब्राउन बेल्ट थर्ड क्यू से सेकंड क्यू आदर्श उरांल, यस उरांव और पर्पल बेल्ट से ब्राउन बेल्ट थर्ड क्यू सानिया परवीन और प्रियांशु सिंह ब्लू बेल्ट से पर्पल बेल्ट उमर अंसारी, मृगांक वैभव यलो से आरेंज बेल्ट आराधना उरांव, नंदिनी गोप, प्रतीक उरांव, अंतरा साहू, पायल नायक और आदि उरांव। ग्रेडिंग परीक्षा में विशेष रूप से अभिभावकों के साथ-साथ रमेश मिश्रा, विनोद उरांव, अनुप उरांव, मुस्तरी खातून, प्रिंसी प्रिया, सिद्धि कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।