बाल कल्याण और संरक्षण से जुड़े कार्यों की आयोग सदस्य ने ली जानकारी
लोहरदगा में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी ने बाल अधिकार संरक्षण समिति की समीक्षा की। उन्होंने बाल कल्याण से जुड़े विभागों के कार्यों का हाल जाना। उपायुक्त से भी...
लोहरदगा,संवाददाता। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी ने शुक्रवार को लोहरदगा में बाल अधिकार संरक्षण समिति के कार्यों की समीक्षा की। बाल कल्याण से जुड़े तमाम विभागों के कामकाज का हाल जाना। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार और अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कुंती साहू ने इनका स्वागत किया।
हाशिम बिन जमां से बाल कल्याण समिति के कार्यालय में महिला पुलिसकर्मी तैनाती करने का आग्रह किया। बाल संरक्षण सेवाओं के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाने की अपील की।
उपायुक्त डा बाघमारे प्रसाद कृष्ण से भी मुलाकात कर इन विषयों पर चर्चा की। बाल संरक्षण क्षेत्र में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम व्यापक स्तर में करने की बात रखी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई में एक वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की बात रखी ।
जिससे बच्चों के क्षेत्र में निरीक्षण एवं फॉलोअप करने में सुविधा हो सके।
बैठक में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेटा, सदस्य बाल कल्याण समिति सदस्य मनोरमा मिंज,पूजा कुमारी, सुशीला कुमारी, अनुरंजन कुमार, परवेज आलम के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।