लोहरदगा में चलाया जाएगा सघन वाहन जांच अभियान--डीटीओ
लोहरदगा जिले में नए साल के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी सुधीर प्रकाश ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग और रेस ड्राइविंग के...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में सघन वाहन जांच अभियान नव वर्ष को देखते हुए लगातार चलाया जाएगा। इस बाबत जिला परिवहन अधिकारी सुधीर प्रकाश ने बताया कि लगातार सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए नए साल में सघन जांच अभियान सख्ती से चलाया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े के आकलन से दिसंबर और जनवरी माह में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है जिनका मुख्य कारण ड्रिंक एंड ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग और रेस ड्राइविंग है। इस परिस्थिति में दुर्घटना संभावित क्षेत्र पिकनिक स्थल, चौक-चौराहा और अधिक आवागमन वाले स्थान पर ध्यान देने, सघन जांच अभियान चलाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर निदानात्मक उपाय संबंधी कार्य किया जाना अति आवश्यक है। जिसको लेकर सघन वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा। सभी टैक्स डिफॉल्टर जल्द से जल्द अपना बकाया जमा करें, नहीं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।