Inspection of Lohardaga Hospital Reveals Major Health System Issues एसडीओ ने लिया सदर अस्पताल का जायजा, दिए कई निर्देश, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsInspection of Lohardaga Hospital Reveals Major Health System Issues

एसडीओ ने लिया सदर अस्पताल का जायजा, दिए कई निर्देश

लोहरदगा के अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने अस्पताल में समस्याओं की शिकायत की थी, जैसे चिकित्सकों की अनुपस्थिति और सफाई का अभाव। निरीक्षण के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 30 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on
एसडीओ ने लिया सदर अस्पताल का जायजा, दिए कई निर्देश

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि जिला स्तरीय बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि सदर अस्पताल में समस्याओं का अंबार है। चिकित्सक मौजूद नहीं रहते हैं। सफाई का अभाव है। मरीजों को बाहर से दवा खरीदने को मजबूर होना होता है। मरीज और उनके परिजनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधायें नहीं मिल पाती हैं।

शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए डीसी डा बाघमारे प्रसाद कृष्ण के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। जिसकी अगुवाई करते हुए को एसडीओ अमित कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सीता पुष्पा ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विभाग को कई निर्देश दिया। औचक निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने सदर अस्पताल की व्यवस्था, रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई की व्यवस्था, कंबल आदि की उपलब्धता, मरीजों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया।

इस दौरान एसडीओ ने निबंधन कांउटर, आर्थों, गाइनी और इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, टीबी और एड्स सेंटर का जायजा लिया। एसडीओ ने अस्पताल के साफ-सफाई, डाक्टर और नर्स की उपस्थिति और भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई। निरीक्षण के समय समाज कल्याण अधिकारी, सीता पुष्पा, सिविल सर्जन शंभू नाथ चौधरी, डीपीएम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।