Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsIndependence Day Celebrations at Aviram College of Education in Lohardaga
भारतीय होने का भाव ही सर्वोपरि: इंद्रजीत

भारतीय होने का भाव ही सर्वोपरि: इंद्रजीत

संक्षेप: लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के टिको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। सचिव इन्द्रजीत भारती द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध लेखन, कविता लेखन और...

Sat, 16 Aug 2025 11:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगा
share Share
Follow Us on

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के टिको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन में स्वतंत्रता दिवस पर सचिव इन्द्रजीत भारती द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी कुंदन गिद्ध के नेतृत्व में विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निबंध लेखन में सीता, अलीशा प्रिया और कविता लेखन में अनुशिका, हर्षित, यशोदा और स्लोगन प्रतियोगिता में विक्रम, दीपा, सोनाली को प्रथम से तृतीय स्थान मिला। जिन्हें सचिव इन्द्रजीत भारती द्वारा पुरस्कृत किया गया। भारत माता के रूप में रोशनी, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के रूप में किरन और बेला की भूमिका के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डा प्रतिमा त्रिपाठी, नेहा श्वेता, डॉली, अफताब, रेणुका, संदीप शिब, तबस्सुम, जंगबहादुर, कुंदन, ममता, पवन आदि को पौधे प्रदान किए गए।