Increase in Furniture Demand in Lohardaga Ahead of Diwali लोहरदगा में इस वर्ष फर्नीचर बाजार में बढ़ोतरी की है उम्मीद, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsIncrease in Furniture Demand in Lohardaga Ahead of Diwali

लोहरदगा में इस वर्ष फर्नीचर बाजार में बढ़ोतरी की है उम्मीद

लोहरदगा जिले में दीपावली के चलते फर्नीचर बाजार में बढ़ोतरी की उम्मीद है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए फर्नीचर खरीदने में जुट गए हैं। मॉड्यूलर और कस्टमाइज्ड फर्नीचर की मांग बढ़ी है, वहीं स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाThu, 9 Oct 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
लोहरदगा में इस वर्ष फर्नीचर बाजार में बढ़ोतरी की है उम्मीद

लोहरदगा में इस वर्ष फर्नीचर बाजार में बढ़ोतरी की है उम्मीद लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में दीपावली को लेकर जहां घरों और प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में तेजी आई है। वहीं ज़िलेवासी अभी से फर्नीचर पसंद करने और बुक कराने को ले फर्निचर दुकान पहुंच रहे हैं। दीपावली से पूर्व ही फर्नीचर की दुकानों और शोरूमों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है। जिलेवासी अपने घरों को नया लुक देने के लिए सोफा, डायनिंग टेबल, वार्डरोब, बेड और अन्य सजावटी फर्नीचर खरीदने और पसंद करने में जुट गए हैं। दुकानदारों के अनुसार अब ग्राहकों की मांग लकड़ी के डिजायनर फर्नीचर के साथ-साथ मॉड्यूलर फर्नीचर की भी है।

ग्राहकों की पसंद अनुसार प्रतिष्ठानों में माल भर लिया गया है। युवा वर्ग और नव धनाढ्य लोग मॉड्यूलर फर्नीचर, स्मार्ट स्टोरेज यूनिट्स, मल्टीपर्पस फर्नीचर और सोफा को तरजीह दे रहे हैं। वहीं उम्रदराज लोगों की पसंद आज भी सागवान और शीशम के फर्नीचर पसंद कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में ग्राहकों की पसंद के अनुसार डिजाइन करवाने का चलन भी खूब चल रहा है अब लोग अपने जगह के हिसाब से फर्नीचर बनवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जिसे कस्टमाइज्ड फर्नीचर कहा जाता है। स्थानीय फर्नीचर शोरूम मालिक रामप्रकाश मोदी और सुनील अग्रवाल का कहना है कि इस बार बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 20-25 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद है। दीवाली पर लोग अपने घरों की सजावट में फर्नीचर को अहम मानते हैं। इस बार मॉड्यूलर डिजाइन की मांग अधिक है। ग्राहकों का कहना है कि दीवाली पर घर सजाना तो परंपरा रहा है। इसी बहाने फर्नीचर भी खरीद लेते हैं। वहीं कस्टमाइज्ड फर्नीचर हमारे घर की जरूरत और स्टाइल दोनों के हिसाब से बेहतर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।