जिमा चौक से बराठपुर आरईओ रोड दो साल बाद भी अधूरा
कुडू प्रखण्ड के जिमा चौक से बराठपुर तक की लगभग सात किलोमीटर लंबी आरईओ रोड का काम दो साल बाद भी अधूरा है। संवेदक ने काम का सिर्फ तीस प्रतिशत पूरा किया है। खराब सड़क के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी...

कुडू, प्रतिनिधि। लगभग सात करोड़ की स्टीमेट से बन रहे लोहरदगा कुडू प्रखण्ड के जिमा चौक से लावागाईं होते हुए बराठपुर तक जाने वाली लगभग सात किलोमीटर आरईओ रोड अपने दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। रोड का काम पिछले लगभग छह माह से बंद पड़ा हुआ है। रोड का संवेदक ने दो सालों में तीस परसेंट भी काम नहीं करा पाया है। योजना के तहत पूरे रोड का मजबूतीकरण कर कालीकरण करना था। लेकिन अब तक पुराने पुराने रोड उखाड़कर अधिकतर जगह छोड़ दिया गया है। निर्माण के नाम पर जिमा चौक से लावागाई तक कहीं-कहीं जीएसबी डाला गया है। वही लावागाईं से कड़ाक तक केवल रोड तोड़कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण लगभग दर्जन भर गांव का लाइफ लाइन यह रोड पहले से भी अधिक खराब हो गया है। इस रोड पर दो पहिया या चौपहिया वहां का चलन काफी दुबर हो गया है।
ज्ञात हो कि इस रोड से आईने, सिंनपुर, बाघा, नदी नगड़ा, कोलसिमरी, लावागाई, ननतिलों, जागी, रोनिया, उमरी, शिंजो, बारीडीह के ग्रामीणों का लोहरदगा पहुंचने इस रास्ता से काफी कम दूरी पड़ता था। लेकिन रोड के नहीं बनने और खराब हो जाने के कारण अब इस क्षेत्र के ग्रामीण इस रोड से न जाकर दूसरे रोड का प्रयोग कर रहे हैं। इस सड़क को बनाने के नाम पर और अधिक बिगाड़ दिया गया है। ज्ञात हो कि इसी रोड के किनारे कुडू प्रखंड का नामी संत चार्ल्स स्कूल भी पड़ता है। जहां प्रतिदिन लगभग दो हजार बच्चे स्कूल आते है। स्कूल गेट के नजदीक ही रोड के दोनों छोर तालाबनुमा बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। जहां हरवक्त जलजमाव रहता है, जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।