आस्तिक हार्डवेयर स्टोर का हुआ उद्घाटन
लोहरदगा के हरमू रोड पर आस्तिक हार्डवेयर स्टोर का उद्घाटन रविवार को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में पारंपरिक पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। भगत...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहदरगा के हरमू रोड में आस्तिक हार्डवेयर स्टोर का उद्घाटन रविवार को किया गया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उद्घाटन से पहले पारंपरिक प्रार्थना सह पूजा-अर्चना का आयोजन की गयी। जिसमें अतिथिगण समेत समाज के अगुवा और जिले के गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। उसके बाद सभी लोगों के साथ मिलकर अभिनव सिद्धार्थ भगत के द्वारा फीता काट दुकान का उद्घाटन किया गया।
अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा कि स्वतंत्र और नए व्यवसाय न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हैं, बल्कि सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। यह हार्डवेयर स्टोर लोहदरगा के शहर क्षेत्र से सटे हुए हरमू पंचायत और समीप के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की एक नई दिशा तय करेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। छोटे व्यवसाय जैसे यह स्टार्टअप, आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल स्थानीय निवासियों को रोज़गार मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने स्टोर के मालिक और टीम को उनके इस प्रयास के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामना दीं।
आस्तिक हार्डवेयर स्टोर के संचालक शिवचरण उरांव ने कहा कि अब स्थानीय निवासियों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। यह स्टोर क्षेत्र में विकास और आत्मनिर्भरता के नए आयाम स्थापित करेगा।
मौके पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव, जिला सचिव सुकेंद्र उरांव, सुधीर उरांव, नीलम उरांव, सुगी उरांव, रामदास उरांव, लच्छू उरांव, मनोज उरांव, आशीष कुजूर, मंगरा उरांव, अमित मिंज सहित समाज के अगुवा और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।