Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsHistoric Celebration of Ram Temple Anniversary in Lohardaga - January 11 Event Planned

भंडरा में भव्य होगा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव

भंडरा में राम मंदिर के वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। यह समारोह 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाएगा, जिसमें पूजा, हनुमान चालीसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 10 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

भंडरा, प्रतिनिधि। राम मंदिर के वार्षिकोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोहरदगा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। विश्व हिन्दू परिषद के भीम नाथ शाहदेव ने बताया कि हिंदू धर्म में हिंदू तिथियों पर त्योहार मनाने की परंपरा है। होली, दिवाली, रामनवमी जैसे त्यौहार वैदिक पंचांग के अनुसार मनाते हैं। न कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार। इसलिए तय हुआ है कि 22 जनवरी पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा।

पौष शुक्ल द्वितीया तिथि को राम मंदिर का वर्षगांठ मनाया जाएगा। जो इस बार पौष द्वितीय तिथि 11 जनवरी को पड़ रहा है।

भंडरा में 11 जनवरी को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पूजा, हनुमान चालीसा पाठ, सुन्दर कांड पाठ, आरती प्रसाद वितरण 11 बजे से दो बजे तक शोभा यात्रा नगर भ्रमण, दो बजे से भंडारा सह सामाजिक समरसत्ता कार्यक्रम, तीन बजे से अतिथि संतो के द्वारा आशीर्वचन, छह बजे से पूरे क्षेत्र मे दीपोत्सव संध्या आरती कार्यक्रम होगा।

हालांकि राम मंदिर की वर्षगांठ 22 जनवरी को होनी थी लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वितीया थी और राम मंदिर का पहला वार्षिक उत्सव भी हिंदू पंचांग के अनुसार मनाया जाएगा। लोगों से भंडरा में होनेवाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें