Hindi Newsझारखंड न्यूज़लोहरदगाHealth Department Organizes Medical Camp at Jawahar Navodaya Vidyalaya Lohardaga

जेएनवी में विद्यार्थियों की हुई स्वास्थ्य जांच

लोहरदगा के जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रिन्सिपल ने बताया कि...

जेएनवी में विद्यार्थियों की हुई स्वास्थ्य जांच
Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाTue, 13 Aug 2024 06:00 PM
हमें फॉलो करें

सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड के जोगना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रिन्सिपल अवनीश चन्द्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मावकाश के बाद दो माह बाद विद्यालय खुलने पर सभी विभिन्न जगहों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों से आये हैं। साथ ही मौसम में परिवर्तन हुआ है। जिसके कारण मौसमी बीमारियां सर्दी, जुकाम, बुखार, दांत दर्द के अलावे कई तरह की बीमारियों की जांच के लिये छात्र-छात्राओं का मेडिकल चेक-अप के लिए शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर चिकित्सक अनिता लकड़ा के अलावे सूरज पांडेय, धनंजय कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें