ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगासरकार खिलाडियों को दे रोजगार

सरकार खिलाडियों को दे रोजगार

ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला हॉकी और कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने कहा है कि भारत देश ओलंपिक में अब तक सिर्फ 28 मेडल ही जीता है। जिसमें नौ गोल्ड, सात सिल्वर और 12 ब्रांच मेडल शामिल हैं। जनसंख्या के...

सरकार खिलाडियों को दे रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाWed, 24 Jun 2020 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला हॉकी और कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने कहा है कि भारत देश ओलंपिक में अब तक सिर्फ 28 मेडल ही जीता है। जिसमें नौ गोल्ड, सात सिल्वर और 12 ब्रांच मेडल शामिल हैं। जनसंख्या के लिहाज से भारत का विश्व में ओलंपिक में प्रदर्शन ख़राब रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों ने खिलाड़ियों के कुछ नहीं किया। भारत में खिलाड़ी दर-दर भटक रहे हैं। कोई मजदूरी कर रहा है तो कोई सब्जी बेच रहा है। तो कोई रिक्शा चला रहा है। भारत में खिलाड़ियों को सुविधाएं ही नहीं दी गयीं हैं। अभिभावक अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, पुलिस, या आर्मी वाला बनाते हैं, पर खिलाड़ी नहीं बनाते। अगर अब सरकार नहीं जागी तो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन खराब ही रहेगा। अमेरिका, चीन, जापान, इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को संसाधन दिए हैं। अमेरिका और चीन ने ओलंपिक में 200 से अधिक मेडल जीते हैं। वहीँ भारत दो ही मेडल जीत पाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को जरूरत है अपने खिलाड़ियों को रोजगार दें। ताकि वह ओलंपिक की तैयारी कर सकें, और भारत के लिए मेडल जीत सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें