बासी और तला हुए खाना नहीं खाएं--डा कुमुद
लोहरदगा में सेवा भारती द्वारा चुन्नीलाल हाई स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ और डा कुमुद अग्रवाल ने शिविर का उद्घाटन किया। 54 लोगों ने...

लोहरदगा, संवाददाता। सेवा भारती, लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डा कुमुद अग्रवाल, सहसचिव संजय चौधरी, राजीव यादव ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प चढ़ाकर की। शिविर में 54 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इसमें हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, वजन, हार्ट बीट, आक्सीजन लेवल आदि की निशुल्क जांच की गयी। साथ ही अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच पैथोलाजी के माध्यम से आधे ख़र्च में ही कराई जाती है।
जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि नियमित रूप से स्वास्थ्य का चेकअप कराते रहने से समय पर कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। बहुत से लोग जांच कराने में घबराते हैं। घबराएं नहीं, न ही कोई संकोच करें। स्वस्थ रहने पर ही आप कार्य अच्छे से कर सकते हैं।
डा कुमुद अग्रवाल ने कहा कि इस बदलते मौसम पर ठंड से बचें। बासी और तला हुए खाना खाने से भी बचें। सुबह के समय धूप में बैठें। गरम पानी का ही सेवन करें। सहसचिव संजय चौधरी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह शिविर में लोग अपना और अपने जनों का स्वास्थ चेकअप करा कर कई बीमारी की जानकारी प्राप्त कर इलाज करवा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।