First Lohardaga District Open Badminton Tournament Kicks Off with Young Talents सीनियर डबल में राहुल और गोल्डी की जोड़ी बनी विजेता, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsFirst Lohardaga District Open Badminton Tournament Kicks Off with Young Talents

सीनियर डबल में राहुल और गोल्डी की जोड़ी बनी विजेता

लोहरदगा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 29 दिसंबर से प्रथम लोहरदगा जिला ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में लोहरदगा, रांची, गुमला और लातेहार के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 30 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on
सीनियर डबल में राहुल और गोल्डी की जोड़ी बनी विजेता

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम लोहरदगा जिला ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिसंबर से मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कालेज के इंडोर बैडमिंटन हॉल में कराया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा गणेश प्रसाद ने बताया कि टूर्नामेंट में लोहरदगा, रांची, गुमला और लातेहार जिला के अंडर 11, अंडर 15, अंडर 19 और सीनियर ग्रुप के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का समापन 31 दिसंबर को होगा। सोमवार के मुकाबलों में अंडर 11 बॉयज सिंगल में कुलदीप कुमार ने साद खान को हराकर फाइनल खिताब हासिल किया। अंडर 11 के ही बॉयज डबल में साद और आयु की जोड़ी विनर हुई। जबकि वंश और निशांत की जोड़ी रनर हुई। सीनियर डबल में राहुल और गोल्डी की जोड़ी विजेता बनी। जबकि वाहिद और श्रीराम की जोड़ी रनर हुई। इस अवसर पर सचिव मुरारी गोस्वामी, काजल कुमारी, रंजीत साहू, राहुल कुमार, अरुण राम आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।