सीनियर डबल में राहुल और गोल्डी की जोड़ी बनी विजेता
लोहरदगा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 29 दिसंबर से प्रथम लोहरदगा जिला ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में लोहरदगा, रांची, गुमला और लातेहार के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। समापन...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम लोहरदगा जिला ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिसंबर से मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कालेज के इंडोर बैडमिंटन हॉल में कराया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा गणेश प्रसाद ने बताया कि टूर्नामेंट में लोहरदगा, रांची, गुमला और लातेहार जिला के अंडर 11, अंडर 15, अंडर 19 और सीनियर ग्रुप के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का समापन 31 दिसंबर को होगा। सोमवार के मुकाबलों में अंडर 11 बॉयज सिंगल में कुलदीप कुमार ने साद खान को हराकर फाइनल खिताब हासिल किया। अंडर 11 के ही बॉयज डबल में साद और आयु की जोड़ी विनर हुई। जबकि वंश और निशांत की जोड़ी रनर हुई। सीनियर डबल में राहुल और गोल्डी की जोड़ी विजेता बनी। जबकि वाहिद और श्रीराम की जोड़ी रनर हुई। इस अवसर पर सचिव मुरारी गोस्वामी, काजल कुमारी, रंजीत साहू, राहुल कुमार, अरुण राम आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।