ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगालोहरदगा में बीईईओ को दी गई विदाई

लोहरदगा में बीईईओ को दी गई विदाई

टीम भावना से काम करने पर कठिन से कठिन कार्य आसान बन जाता है। उक्त बातें लोहरदगा की डीएसई रेणुका तिग्गा ने कहीं। वह आठ जून को उपनगरीय क्षेत्र स्थित एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर पतराटोली लोहरदगा में...

लोहरदगा में बीईईओ को दी गई विदाई
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाThu, 08 Jun 2017 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम भावना से काम करने पर कठिन से कठिन कार्य आसान बन जाता है। उक्त बातें लोहरदगा की डीएसई रेणुका तिग्गा ने कहीं। वह आठ जून को उपनगरीय क्षेत्र स्थित एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर पतराटोली लोहरदगा में सदर प्रखंड के निवर्तमान बीईईओ सह एइओ कामेश्वर सिंह के विदाई समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सुमन और संचालन मुमताज अहमद ने किया। श्रीमती तिग्गा ने कहा कि श्री सिंह के साथ मुझे लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला है। यह कर्मठ और निष्ठावान अधिकारी हैं। काम करने के जुदा अंदाज से ही वह विभाग ही नहीं जिला प्रशासन में भी विशिष्ट पहचान बना पाए थे। उनका तबादला रांची स्थित डायट मुख्यालय में हुआ है। वह वहां भी बेहतर काम के जरिये शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएंगे। डीएसई श्रीमती तिग्गा समेत अन्य लोगों ने कामेश्वर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिक्षक-कर्मचारी संघ के महेश कुमार सिंह ने कहा कि जो भी सेवा में आते हैं उनको कई जगहों में सेवा देते हुए अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करनी होती है। एक से दूसरे स्थान में जाना प्रक्रियाधीन है। इस दौरान जो अधिकारी बेहतर और सकारात्मक काम करते हैं, उनका ही गुणगान होता है। निवर्तमान बीइइओ कामेश्वर सिंह ने कहा कि लोहरदगा के शिक्षकों और यहां के समाज को जो स्नेह, सहयोग और प्रेम मिला, उससे हम अभिभूत हैं। इस टीम वर्क को विभाग की बेहतरी और शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने में लगाएंगे। इस जिले में जो भावनात्मक स्नेह दिया वह मेरे लिये प्रेरणादायी रहेगा। कार्यकाल के दौरान अगर किसी शिक्षक को कुछ कह भी दिया हो तो वह शिक्षा, शिक्षक, विद्यार्थी और समाज हित के लिए था। उसे सकारात्मक दृष्टि से लेने की जरूरत है। पुरानी बातों को ब्लैक बोर्ड में लिखें शब्दों की तरह मिटा देना है। फिर नई सोच को अंकित करना है। इस मौके पर गुरूकुल शांति आश्रम के ब्रहमचारियों ने आचार्य शरच्चंद्र आर्य के निर्देशन और एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिक्षकों, बीआरसी, बीआरपी-सीआरपी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को अन्य लोगों के अलावा वीके बालान्जिनप्पा, चंद्रकिशोर प्रसाद, मंजू देवी, सीमा यादव, अनुग्रह कुमार, अनिल सिंह, विजय कुमार दास, बीपीओ ओमप्रकाश रंजन, श्याम सिंह, डा मुमताज अंसारी, लखपति साहू, शोयेब अख्तर, सुहैल अहमद, सूफियान अंसारी, एनामुल हक, विजय चौबे, तौहीद आलम, खदिया भगत, रामकुमार साहू, अर्जुन यादव, इम्तियाज अंसारी, सचिन कुमार, ओपेन देवघरिया, संजीव कुमार, सुशील रजक, जाहिद अहमद आदि ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें