ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगामैट्रिक के परीक्षार्थियों को काउंसिलिंग सहित दी गयी विदाई

मैट्रिक के परीक्षार्थियों को काउंसिलिंग सहित दी गयी विदाई

शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 11 फ़रवरी को कक्षा दस के विद्यार्थियों को आशीर्वचन सह आचार्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर...

शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 11 फ़रवरी को कक्षा दस के विद्यार्थियों को आशीर्वचन सह आचार्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर...
1/ 2शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 11 फ़रवरी को कक्षा दस के विद्यार्थियों को आशीर्वचन सह आचार्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर...
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 11 फ़रवरी को कक्षा दस के विद्यार्थियों को आशीर्वचन सह आचार्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर...
2/ 2शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 11 फ़रवरी को कक्षा दस के विद्यार्थियों को आशीर्वचन सह आचार्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर...
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाWed, 12 Feb 2020 01:33 AM
ऐप पर पढ़ें

शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में 11 फ़रवरी को कक्षा दस के विद्यार्थियों को आशीर्वचन सह आचार्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे, ओम और भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर हुई। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य अमरकांत शुक्ला ने कराया। स्कूल की छात्रा भानवी और सहेलियों ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। स्कूल के उपाध्यक्ष विनोद राय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्कूल द्वारा दिए गए संस्कार को जीवन में उतारने को कहा। आचार्य विदाई के लिए मानपत्र वाचन स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने किया। स्कूल से अवकाश प्राप्त करने वाले शिक्षक सतेंद्र ठाकुर ने स्कूल के अपने 25 वर्षों का अनुभव बताया। साथ ही इसे गीत के माध्यम से सुनाया। स्कूल प्रबंध कारिणी समिति के अधिकारी और प्रधानाचार्य के द्वारा सतेंद्र ठाकुर को उपहार भेंट किया गया। कक्षा दस के अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने उपहार भेंट किया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल को वंदना सभा के लिए तबला और वाद्य यंत्र भेंट किया। स्कूल के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि विद्या मंदिर से प्राप्त संस्कृति आधारित शिक्षा आत्मसात कर समाज को सुधारने में सहयोग करें। ईमानदार, सभ्य और जागरूक नागरिक बन देश कीसेवा करें। अनुशासित होकर लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया प्रयास लक्ष्य को प्राप्त कराता है। इस अवसर पर मनोहर लाल अग्रवाल इंटर कॉलेज के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, स्कूल के पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा, आनंद पांडेय, आलोक राय, पारस कुमार, शुभम कुमार, प्रकाश शर्मा सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें