एनएचएआई द्वारा निर्मित नाली कुड़ूवासियों के लिए बना चिंता का विषय
लोहरदगा के कुडू प्रखण्ड में नाली निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ रही है। अर्धनिर्मित अस्पताल के सामने बनी पुलिया के कारण जल निकासी की समस्या हो गई है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता...

कुड़ू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड में नाली निर्माण प्रखण्डवासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। जल निकासी को लेकर पहले से ही समस्या बनी हुई थी। अर्धनिर्मित रेफरल अस्पताल के सामने पुलिया बना है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि एनएच के संवेदक ने बिना सोचे समझे जिस रैयत के भूखंड के सामने पुलिया निर्माण किया है। उसी में जल निकासी की करने तरकीब लगा दी। इसमें रैयत से कोई सहमति न ली गयी। सूचना है कि रैयत की भूखंड में निर्माण कार्य शुरु होने वाला है। उस भूखंड में सफाई और समतलीकरण का कार्य शुरु हो गया है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाली का पानी अब नाली में जमा रहेगा। जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ेगा। आगामी बरसात में नाली के पानी के जल निकासी न होने के कारण कई घरों में प्रवेश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आसपास को लोग अभी से हीं चिंतित हैं।अनिल प्रसाद ने बताया कि इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में विकट समस्या खड़ी होने वाली है। इस नाली ने आपसी टकराव का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।