अखिल भारतीय चिकित्सा सम्मेलन में भाग लेने डॉ. गणेश हैदराबाद रवाना
लोहरदगा के आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुए। 27-28 दिसम्बर को होने वाले अखिल भारतीय चिकित्सा सम्मेलन में 2000 से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे। झारखंड से भी कई चिकित्सक...

लोहरदगा, संवाददाता। आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अखिल भारतीय चिकित्सा सम्मेलन में भाग लेने को ले बुधवार को हैदराबाद रवाना हो गए हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि 27-28 दिसम्बर को हैदराबाद हाईटेक सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप अखिल भारतीय चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां देश व विदेश से 2000 से अधिक चिकित्सक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि झराखण्ड से भी दर्जन भर चिकित्सक सम्मेलन में शामिल रहेंगे। सम्मेलन में चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सकों की समस्या, बीमारी, चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम खोज, सांगठनिक चर्चा और चिकत्सकों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।