ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगाविद्यार्थियों को निबंधित करने के काम में लापरवाही

विद्यार्थियों को निबंधित करने के काम में लापरवाही

पीएमजी दिशा परियोजना के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत कार्य कर रहे प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। अभियान के तहत पंचायत स्तर पर...

विद्यार्थियों को निबंधित करने के काम में लापरवाही
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाWed, 10 Jan 2018 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

पीएमजी दिशा परियोजना के अंतर्गत डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत कार्य कर रहे प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। अभियान के तहत पंचायत स्तर पर विद्यार्थियों का निबंधित किया गया था। मगर कुछ प्रज्ञा केंद्र संचालक-वीएलई ने वरीय अधिकरियों के आदेश को ताक पर रखते हुए काम लटका दिया। इनके कारण अभियान की सफलता को लेकर संदेह पैदा हो गया है। जिला एनआईसी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि गैर जिम्मेवार वीएलई को अंतिम मौका देते हुए इनसे जवाब तलब किया गया है। संतोष जनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर इनका पीएमजी दिशा ट्रेनिंग सेंटर और सीएससी का आइडी निरस्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिनसे जवाब तलब हुआ है, उनमें कुड़ू प्रखंड के राहुल साहू- बड़की चांपी, गुफरान अंसारी- उडुमूडू, अब्दुल मनान अंसारी- सुंदरू, नसीम अंसारी-चंद्लासो, वासिम रजा-चिरी, रिजवान आलम- चंद्लासो, विशाल कुमार- कुड़ू, अयाज अंसारी, लावागाईं, निभा कुमारी चौहान- जिंगी, विकाश कुमार- टाटी, जियायुर रहमान- जिमा, सूरज कुमार साहु, लावागाईं शामिल हैं। पेशरार प्रखंड के नागेश्वर उरांव, सीरम, रविमोहन लकड़ा, हेसाग, विकाश कुमार तुइमु, परमेश्वर कुमार यादव, पेशरार, किस्को प्रखंड के विनोद पन्ना,खरकी, नवदीप साहु नवाडीह, महबूब अशरफ, नवाडीह, जफीर अंसारी, हिसरी, शेखर कुमार गिरी,बगडू, लोहरदगा प्रखंड के मनीष वाजश्रवा, हरमू, वीनू कुमारी, निंगनी, अभिषेक गोयल, जुरिया, सलमान अंसारी,जोरी, सूरज कुमार दसौंधी, भट्टखिजरी, दिलीप कुमार,रामपुर,सौरभ कुमार, बाघा, नसीम अंसारी, तिगरा, भंडरा प्रखंड के सजित भगत, मुरकी तोड़ार, सहदेव उरांव, भड़गांव, कविता कुमारी, बदला, सागर गुप्ता, बदला, दिनेश गोप, उगरा और जिले के सभी ट्रेनिंग पार्टनर से जवाब तलब किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें