विल्ववर्ण पूजा के बाद खुले पूजा पंडालों के पट,उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लोहरदगा में शारदीय नवरात्र के षष्ठी पर भक्तों ने दुर्गा और राम की भक्ति का अद्भुत संगम देखा। पूजा पंडालों का उद्घाटन सांसद सुखदेव भगत ने किया। पूरे नगर को विद्युत सज्जा और तोरण द्वारों से सजाया गया...

लोजरदगा, संवाददाता । शारदीय नवरात्र के षष्ठी के अवसर पर रविवार को लोहरदगा नगर समेत पूरे जिले में भगवती दुर्गा और श्री राम की शक्ति के लिए भक्तों में आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। विल्ववर्ण, आमंत्रण और बोधन पूजा के साथ ही पूजा पंडालों का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी प्रारंभ हो गई है। पूरा लोहरदगा नगर दुर्गामय हो गया है इस बार आकर्षक विद्युत सज्जा और बड़े-बड़े विशाल प्राचीन मठ मंदिरों और आधुनिक थीमों पर पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है। चारों ओर मां दुर्गा के जयकारे, भक्ति संगीत और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा है।
वहीं मैना बगीचा और बस पड़ाव पूजा समितियों के आकर्षक पूजा पंडालों का उद्घाटन सांसद सुखदेव भगत ने किया। उन्होंने मां दुर्गा की आरती की और कहा कि मां की शक्ति हमारे अंदर के आसुरी शक्ति का संहार करे। मां दुर्गा की कृपा सिर्फ लोहरदगा ही नही पूरे झराखण्ड में फैले,आसुरी विचारों का नाश हो। मां हमे शक्ति प्रदान करे कि हम सकारात्मक रूप से चीजों को ग्रहण करें, आत्मसात करें।नवरात्र समाज में एकता और आस्था का संदेश मिलता है। वहीं दुगोत्सव के शुभारम्भ के साथ पूरा जिला विधुत लड़ियों और विधुत तोरण द्वार से जगमग हो उठा है। नगर की सड़कें तोरण द्वारों से रोशन हो उठी हैं। रंग-बिरंगी रोशनी की झालरों से सजे पंडाल न सिर्फ धार्मिक आस्था के प्रतीक बने हैं, बल्कि दर्शकों के आकर्षण का केंद्र भी बन गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




