Deputy Commissioner Holds Virtual Meeting to Address Road Conditions for Durga Puja डीसी ने सड़क के गड्ढों को भरने का दिया निर्देश, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsDeputy Commissioner Holds Virtual Meeting to Address Road Conditions for Durga Puja

डीसी ने सड़क के गड्ढों को भरने का दिया निर्देश

लोहरदगा में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने पूजा पंडालों तक पहुंचने वाले रास्तों की स्थिति सुधारने के लिए वर्चुअल बैठक की। सभी अभियंताओं को रास्तों का निरीक्षण करने और गड्ढों को भरने का निर्देश दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 20 Sep 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
डीसी ने सड़क के गड्ढों को भरने का दिया निर्देश

लोहरदगा, संवाददाता। हिंदुस्तान अखबार द्वारा लगातार पूजा पंडालों तक पहुंच पथ जर्जर सबंधित खबर चलाये जाने की खबर के पश्चात शुक्रवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी पथ निर्माण से संबंधित विभागों के अभियंताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी अभियंताओं को अपने-अपने विभागों के पथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसमें पथों में हो चुके गड्ढों को भरे जाने व आवश्यक मरम्मति का निर्देश दिया ताकि पर्व- त्योहारों में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों तक के पहुंच पथों की भी जांच कर स्टोन-डस्ट से भरे जाने की आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी को पथ मरम्मती और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।साथ ही वे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इनका अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, सभी संबंधित विभागों के अभियंता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।