राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर दी गयी बधाई
लोहरदगा जिले के विभिन्न संगठनों ने दीपक मुखर्जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि दीपक मुखर्जी ने पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई है और...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सेवा भारती, जिला मारवाड़ी सम्मेलन, झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन लोहरदगा-गुमला-लातेहार सहित कई संगठनों ने नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट इंडिया के नए सत्र के चुनाव में दीपक मुखर्जी को निर्विरोध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि दीपक मुखर्जी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अपनी अलग ही पहचान बना रखी है। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इनकी लोकप्रियता, दूरदर्शिता और निस्वार्थ भाव ही है कि इन्हें दोबारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद के लिए चुना गया। उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से झारखंड के साथ-साथ लोहरदगा जिला का भी नाम रोशन हुआ है।
बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, शिव प्रसाद राजगढ़िया, डा कुमुद अग्रवाल, पवन पोद्दार, सीताराम सर्राफ, मृत्युंजय कुमार, किशोर बंका, राकेश शर्मा, राम प्रकाश मोदी, पवन सर्राफ, जयप्रकाश शर्मा, अवधेश मित्तल, संजय चौधरी, निखिल सर्राफ, शुभम शर्मा, निशांत सर्राफ, मनीष राजगढ़िया, विमल बंका, कन्हैया राजगढ़िया, अनामिका भारती, अंजलि सर्राफ, नीरज कुमार साहू, सुबोध महतो, परमानंद कुमार, हर्षित सोनी, आनंद केसरी, शशि भूषण, सत्यम सर्राफ, अजय अग्रवाल, मो कैश, अतुल सर्राफ, राजीव यादव आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।