पंचायत सचिव से सहायक कृषि निदेशक बने दानिश
लोहरदगा भंडरा प्रखंड के बड़ागाई पंचायत में पंचायत सचिव रहे दानिश मेराज ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सहायक कृषि निदेशक का पद हासिल किया...

भंडरा। प्रतिनिधि
लोहरदगा भंडरा प्रखंड के बड़ागाई पंचायत में पंचायत सचिव रहे दानिश मेराज ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सहायक कृषि निदेशक का पद हासिल किया है।
वर्ष 2012 से वह भंडरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसेवक और पंचायत सचिव के पद पर रहे। चुनौतियों और बाधाओं को पार करते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग के कृषि सेवा की परीक्षा पास कर सहायक कृषि निदेशक के पद तक पहुंचने पर इनकी प्रशंसा हो रही है। दानिश 2021 बैच के सहायक कृषि निदेशक के अफसर बन चुके हैं। उन्होंने सात से 10 दिसम्बर तक हुए साक्षात्कार में सफलता हासिल की। मुख्य परीक्षा 2020 में हुई थी। दानिश ने अपने नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई जोगना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से करने के बाद बिहार कृषि विश्वविद्यालय कृषि की पढ़ाई की थी। दानिश ने कभी हार न मानने की भावना उनके अंदर भरनेवाले अपने माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।
