संस्कृति ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में विद्या भारती द्वारा प्रायोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में 378 भैया और 165 बहन...
लोहरदगा, संवाददाता।
शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में विद्या भारती द्वारा प्रायोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में 378 भैया और 165 बहन समेत कुल 543 परीक्षार्थी शामिल हुए। विद्या भारती के चार आयाम में संस्कृति ज्ञान परीक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। इसके अंतर्गत पूरे देश के शिशु विद्या मंदिरों व उनसे संबद्ध समाज के अन्य विद्यालयों मैं भी इस परीक्षा का आयोजन होता है। समाज में सांस्कृतिक चेतना का व्यापक जागरण किया जाता है। संस्कृति ज्ञान की परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थी अपनी कक्षा के पाठ्यक्रम के साथ-साथ संस्कृति ज्ञान परीक्षा की निर्धारित पुस्तिका का अध्ययन करके भारतीय संस्कृति का ज्ञान प्राप्त करते हैं। इससे उन्हें सांस्कृतिक शिक्षा का लाभ मिलता है।
