CSR Initiative Provides Irrigation Resources to Farmers in Lohardaga Villages संसाधनों का बेहतर उपयोग कर आर्थिक रूप से मजबूत बनें--किरण शंकर, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsCSR Initiative Provides Irrigation Resources to Farmers in Lohardaga Villages

संसाधनों का बेहतर उपयोग कर आर्थिक रूप से मजबूत बनें--किरण शंकर

लोहरदगा के बिमरला खनन क्षेत्र के अंतर्गत घाघरापाट और घुघरुपाट गांवों में ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पाइपलाइन और सिंटेक्स सामग्री दी गई है। इससे लगभग 16 एकड़ कृषि योग्य भूमि सिंचित होगी, जिससे किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 30 Dec 2024 11:53 PM
share Share
Follow Us on
संसाधनों का बेहतर उपयोग कर आर्थिक रूप से मजबूत बनें--किरण शंकर

लोहरदगा, संवाददाता। बिमरला खनन क्षेत्र अंतर्गत सीएसआर के तहत दो गांवों के सिंचाई योजनाओं के लिए आवश्यक पाइपलाइन और सिंटेक्स आदि सामग्री ग्रामीणों को प्रदान की गई है। जिसके तहत घाघरापाट गांव और घुघरुपाट गांव में कुल लगभग 16 एकड़ कृषि योग्य भूमि सिंचित हो सकेगा।बताते चलें कि दोनों ग्रामों में ग्रामीणों के साथ सीएसआर टीम प्राकृतिक जल स्रोतों का सर्वे की। ग्रामीणों के आवश्यकतानुसार पाइपलाइन की व्यवस्था से सालों भर खेती किसानी में मदद मिलेगी। रबी और खरीफ फसलों के साथ साथ सब्जियों की खेती आसानी से किए जा सकेंगे। इसी के तहत आपसी सहमति से घाघरापाट व घुघरुपाट में किसानों की समिति भी बनाई गई है। इन समितियों के माध्यम से खान प्रबंधक किरण शंकर सिंह की अगुवाई में सीएसआर मद से 2100 मीटर पाइप लाइन व सिंटेक्स सेट वितरित किए गए।उन्होंने कहा कि बगैर ईंधन, मशीन के यह सिंचाई प्रोजेक्ट ग्रामवासियों के लिए कृषि कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि संसाधनों का बेहतर उपयोग कर आर्थिक रूप से मजबूत हों किसान।ज्ञातव्य हो कि यह पहल किसानों की सिंचाई सुविधाओं को सुधारने और उनकी कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएसआर के तहत बिमरला के घुघरुपाट और घाघरापाट गांवों के किसानों को पाइपलाइन और सिंटेक्स टैंक प्रदान किया गया।

इससे किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर संसाधन मिलेंगे। पानी की बर्बादी कम होगी। खेती का समय पर प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकेगा। योजना से दोनों गांव में लगभग 16 एकड़ जमीन सिंचित हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।