ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड लोहरदगालोहरदगा में आठ दिनों बाद मिला कोरोना मरीज

लोहरदगा में आठ दिनों बाद मिला कोरोना मरीज

लोहरदगा जिले में 15 सितंबर को कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर के 58, ट्रु नेट के 20 और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के 253 समेत 318 सैंपल संग्रह किए...

लोहरदगा में आठ दिनों बाद मिला कोरोना मरीज
हिन्दुस्तान टीम,लोहरदगाThu, 16 Sep 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

लोहरदगा। संवाददाता

लोहरदगा जिले में 15 सितंबर को कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर के 58, ट्रु नेट के 20 और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के 253 समेत 318 सैंपल संग्रह किए गए। अच्छी बात यह है, कि बुधवार को रांची से 923 सैंपलों के रिपोर्ट आए हैं। इसमें कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। पिछले आठ दिनों के बाद जिले में सेन्हा प्रखंड के कोरम्बे गांव का 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। इसने अब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लगवाया था। इससे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6710 हो गया है। इसमें 6709 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

अब भी आरटीपीसीआर के रांची इटकी आरोग्यशाला में 2819 सैंपलों की जांच परिणाम लटके पड़े हैं। अब तक इस जिले में 2,08,888 सैंपलों का संग्रह कर जांच की गई है। इसमें 6709 पॉजिटिव मरीज मिले थे। यह सभी ठीक हो चुके हैं। उन्हें छुट्टी मिल चुकी है। झारखंड के बाहर से 30 जून के बाद इस साल सड़क मार्ग चाहिए 1096 ट्रेन मार्ग से 1019 और फ्लाइट से 22 मुसाफिर लोहरदगा हैं। इन सभी का कोरोना जांच करवाया गया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें