अतिवादियों ने रोड निर्माण में लगे मुंशी की पिटाई की
लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड में ब्लैक पैंथर नामक अतिवादी संगठन ने मुंगो से जवाल गांव तक बन रहे आरआईओ पथ के ठेकेदार के मुंशी की पिटाई की। काम बंद करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद निर्माण कार्य ठप...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड अंतर्गत सेरेंगदाग थाना (गम्हरिया) क्षेत्र के मुंगो से जवाल गांव तक बन रहे आरआईओ पथ में ठेकेदार के मुंशी को ब्लैक पैंथर नमक अतिवादी संगठन के गुरुगों ने पिटाई कर दी। काम बंद करने का निर्देश दिया। इसके बाद भय से बुधवार को काम नहीं हुआ। इस बाबत लोहरदगा के पुलिस कप्तान हरीस बिन जमां ने बताया कि अभी तक यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। पता कर रहे हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स की बटालियन के लोहरदगा से जाते ही अतिवादी संगठन के लोग फिर से अपराध को अंजाम देना शुरू कर दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि ब्लैक ड्रेस पहने हथियारबंद 10 की संख्या में अतिवादी मंगलवार लगभग 11 बजे रोड निर्माण साइट पर पहुंचे थे। मुंशी को यह कहते हुए पिटा गया, कि वह अपने मलिक को लेवी के लिए नहीं बोला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।